आगाज परशुराम शोभायात्रा की टीम करेगी परशुराम जयंती पर अनेक कार्यक्रम

विनय एक्सपप्रेस समाचार, बीकानेर। भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुरामजी की जयंती के उपलक्ष्य में बीकानेर में अनेक कार्यक्रम होंगे जिनकी रूपरेखा आज आगाज परशुराम शोभायात्रा के संस्था के पदाधिकारियों ने आज तैयार की , संस्था के संयोजक रवि कलवाणी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुरामजी की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 02 ओर 03 मई को अलग अलग आयोजन रखे गए जिसमे सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की सहमति बनी ।

दिनांक 02 मई को बिन्नानी चौक कार्यालय में भगवान परशुराम जी की भव्य गाथा ओर भजन कीर्तन के साथ दोपहर में गायो को हरा चारा तथा पक्षियों के लिए दाना पाणी की सेवा की जाएगी तथा सांय को दीपदान के साथ बीकानेर स्थापना दिवस पर होने वाली जमकर पतंगबाजी में घायल हुवे मूक बाधिर पक्षियों की इलाज टीम द्वारा पूरे शहरी परकोटे में किया जाएगा ।


रवि कलवाणी ने बताया कि दिनांक 03 मई को भगवान परशुराम जी की जयंती पर दोपहर को जोशीले नारो के साथ महाआरती का आयोजन रखा गया है तथा उसी दिन सांय को गरीबो ओर अनाथालय में भोजन करवाया जाएगा तथा प्रत्येक परशुराम चौराहा ओर मन्दिरो में दीपदान किया जाएगा ।


कलवाणी ने बताया कि समाज ओर संस्था के सम्मानित विप्रगण सम्मिलित रहे जिसमे ब्रजमोहन जी कलवाणी, पवन जी सारस्वत,- गिरधर जी बिस्सा, मल्ला महाराज,ऋषि कुमार जी व्यास, प्रहलाद जी व्यास पंच, महेंद्र जी छंगाणी, जेठमल किरायत, गणेश दास व्यास, रवि छंगाणी, गौरीशंकर उपाध्याय, मनीष भादाणी, गौरव व्यास, कपिल आचार्य, रजत दाधीच,सौरभ श्रीमाली, इन्द्र पुरोहित, अंकित कलवाणी, अर्जुन आचार्य, बजरंग छंगाणी, गणेश ओझा, अपार मोहता, अमित हर्ष आदि टीम के सदस्य मौजूद थे ।