विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे बीकाणा रंग महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को मुम्बई के ‘एकजुट’ संस्था द्वारा नाटक ‘फुटनोट्स ऑफ लाइफ- हाशिये जिन्दगी के’ का मंचन रवींद्र रंगमंच में किया गया। नाटक का लेखन और निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी नादिरा बब्बर ने किया। नादिरा बब्बर सिनेमा और रंगकर्म में समान रूप से सक्रिय हैं। नाटक में उत्कर्ष मजूमदार, विभा छिब्बर, युद्धवीर दहिया, मानव पांडे, देवेश कुमार, उस्मिता राणा इत्यादि रंगकर्मियों ने अभिनय किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, रंगकर्मी दयानंद शर्मा, अमित गोस्वामी, असित गोस्वामी, आभा शंकरन, सुरेश आचार्य, अशोक जोशी, विकास शर्मा और सुधेश व्यास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
रविवार को ‘प्रेम रामायण’ से होगा समारोह का समापन
चार दिवसीय नाट्य समारोह के अंतिम दिन रविवार को मुंबई के नाटक ‘प्रेम रामायण’ का मंचन होगा। देश के मशहूर रंगकर्मी अतुल सत्य कौशिक इसका निर्देशन करेंगे। नाटक में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।