विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। आगामी 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण के लिए बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश बलजीत सिंह ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण हो। सभी राजस्व मामले (सीमाज्ञान/नामान्तरण/राजस्व अभिलेख में सुधार/पैमाईश/डिवीजन ऑफ होल्डिंग एवं रास्ते के विवाद सहित) के अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इन प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु तालुका विधिक सेवा समितियों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश प्रदान किये जाने हेतु चर्चा की गई। जिला कलक्टर को अपने अधीनस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये जाने के लिए कहा गया।
सचिव प्रमोद बंसल ने 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये प्रकरणों के चिन्हीकरण, आवेदन प्रक्रिया, प्री-काउंसलिंग इत्यादि के बारे में बताते हुये राजस्व मामलों की प्रकृति के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के बारे में चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक पक्षकारों तक लोक अदालत की जानकारी पहुंचाये जाने पर जोर दिया गया ताकि जिन प्रकरणों में राजीनामा हो सके, उन प्रकरणों का निस्तारण कर पक्षकारों को लाभ पहुंचाया जा सके।