पाली मे डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर आयोजित : लंबित व प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो मे की गई समझाईस

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के क्रम में पंचायत समिति पाली पर लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों के संबंध मे डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।


प्राधिकरण के सचिव, देवेन्द्र सिंह भाटी (अपर जिला न्यायाधीश) पाली ने बताया की शिविर मे तीन सदस्यीय पैनल द्वारा न्यायालय मे लंबित प्रकरणो के साथ-साथ बीएसएनएल, उज्जीवन फाइनेंस तथा बैंक ऑफ बडौदा से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों मे भी पक्षकारान से समझाइस की गई जिसके फलस्वरुप बीएसएनएल के 35 प्रकरणों मे तथा उज्जीवन फाइनेंस के 2 प्रकरणों में राजीनामा हुआ।


इस डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर के साथ ही प्रशासन के सहयोग से प्रशासनिक केम्प भी आयोजित किया गया जिसमे राशन कार्ड, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र भी जारी किये गये। चिकित्सा विभाग के सहयोग से उक्त शिविर मे आने वाले पक्षकारो के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच की व्यवस्था भी की गई जिसमे पक्षकारान के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच भी की गई। शिविर मे मानसिंह आशिया, पैनल अधिवक्ता, पैरालिगल वॉलेन्टियर्स, तरुण कुमार, मैनेजर उज्जीवन फाइनेंस, बीएसएनएल, बैंक ऑफ बडौदा के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।