इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना : राजस्व मंत्री ने भीलवाड़ा जिले की 39 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की, स्कूटी पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट द्वारा शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आयोजित समारोह के दौरान जिले की प्रतिभावान छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत स्कूटी वितरित की गई। स्कूटी पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी छा गई। उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री रामलाल जाट ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने  के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। श्री जाट ने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने और परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करने की बात कही। राजस्व मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं सहित समस्त वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए बजट के बारे में भी बताया।
श्री गुर्जर ने भी इस अवसर पर छात्राओं को निरंतर उन्नति करने के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को भी प्रेरणा लेकर सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा साथ ही उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों का आभार भी प्रकट किया।
सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी ने कहा कि बालिकाएं इसी प्रकार पढ़ लिखकर निरंतर तरक्की प्राप्त कर सफलता प्राप्त करें।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।