विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता मे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) एवं जिला स्तरीय षिकायत निराकरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर ने खरीफ 2020, खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषक एवं बीमा क्लेम भुगतान की प्रगति की समीक्षा की तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित दावा राशि का भुगतान शीघ्र करें। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा एजेण्डावार समीक्षा की गई, जिसके तहत फसल बीमा के दावा भुगतान के संबंध में प्राप्त शिकायतो के शीघ्र निराकरण हेतु बीमा कंपनी एवं बैंकों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पात्र कृषकों को बीमा कंपनियों द्वारा दावा राशि का भुगतान तथा बीमा लाभ से वंचित अऋणी कृषकों को योजना से जोड़ने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों, समिति प्रबंधको तथा बैक प्रबंधको एवं बीमा कंपनी द्वारा जिले के सभी कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ने हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देष दिए। बैठक में उप निदेशक कृषि विस्तार हरीष मेहरा ने योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्राप्त षिकायतों एवं उनके निस्तारण की जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान ओमप्रकाष सैन ने मेड़ता में आयोजित होने वाली कृषि अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित करवाने का सुझाव दिया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी शंकरराम सियाक, सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक जीवन ज्योति, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाष रांकावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।