जिले के प्रभारी मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर पहुचे पाली : सर्किट हाउस में आमजन व कार्यकर्ताओ की जनसुनवाई की

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व कारागार मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जुली तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पाली पहुँचे। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने सर्किट हाउस पहुंचकर प्रभारी मंत्री से मुलाकात की ।


प्रभारी मंत्री श्री जूली ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई में आये आमजन व कार्यकर्ताओ की परिवेदनाए सुनी व संबधित को निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री का आमजन व विभिन्न संगठनो द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री जोगाराम सोलंकी, समाजसेवी श्री महावीरसिंह सुकरलाई, श्री प्रकाश सांखला, श्री जीवराज बोराणा, श्रीमती ऐश्वर्या, पार्षद श्री आमीन अली रंगरेज सहित वरिष्ठ जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी व आमजन मौजूद रहे।


शनिवार को यह रहेंगे कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री श्री जूली शनिवार सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट, फ्लेगशिप, विभागीय कार्यो की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

वे दोपहर 01ः30 बजे जिला परिषद सभागार में नगर विकास न्यास की श्री कृष्णा नगर आवासीय योजना की लांचिंग करेंगे। वे सायं 4 बजे जिला कारागृह का निरीक्षण करेंगे।

इसके पश्चात वे सायं 5 बजे मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत पाली शहर में फोरलेन बीटी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे सायं 05ः30 बजे बालिया स्कूल परिसर में निर्मित केजीबीवी एक के भवन का लोकार्पण करेंगे।