जिला कलक्टर ने जिले के राजस्व व समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक : राजस्व संबंधी लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

पेयजल, विद्युत, अवैध खनन सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागो के कार्यों की समीक्षा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी राजस्व से जुड़े भू-रूपांतरण सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें । जिला कलक्टर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिले के राजस्व व समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने पेयजल सप्लाई आपूर्ति की जानकारी लेते हुए कहां कि समस्त अधिकारीगण जिले में नए पेयजल स्त्रोतों एवं बंद पड़े ट्यूबवेल व हेंडपंप की जानकारी प्राप्त करे जिससे कि नए पेयजल स्त्रोतों को मुख्य सप्लाई सिस्टम से जोड़ा जाए ।


जिला कलक्टर ने चारा डिपो के प्रस्ताव बनाकर उन्हें जल्द फंक्शनल करने एवं जिले की समस्त गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में चारे  व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।


उन्होंने अवैध खनन व परिवहन को सख्ती से रोकने ,जिले में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने एवं राज्य सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।


टेलीकॉम संबंधी प्रकरणों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने टेलीकॉम संबंधी प्रकरणों की जानकारी लेकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर   टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा की ।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे ।