प्रभारी मंत्री ने 25 करोड़ लागत से जोधपुर एवं सोजत रोड पर फोरलेन बीटी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन का किया लोकार्पण

जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व कारागार विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत 25 करोड़ की लागत से बनने जा रहे जोधपुर एवं सोजत रोड फोरलेन बीटी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास व समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेठ मुकनचंद बालिका विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के नवनियुक्त भवन का लोकार्पण किया।


कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री श्री दिलीप चौधरी, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, पूर्व सभापति श्री केवलचंद गुलेछा, समाजसेवी श्री महावीर सुकरलाई, श्री अजीज, महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुमित्रा जैन, ऐश्वर्या सांखला सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहे।


प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के विकास को लेकर सदैव तत्पर है एवं पेयजल की समस्या के निवारण के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।


मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर ने मुख्यमंत्री का बजट घोषणाओं में जिले को मिली सौगातो पर आभार व्यक्त किया। पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत हर वर्ग के विकास के लिए सदैव संवेदनशीलता रखते हुए सदैव तत्पर रहते हैं।


प्रभारी मंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा फ्री होल्ड पट्टों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों ने विकास कार्यों को लेकर विचार व्यक्त किए एवं नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय ने आभार व्यक्त किया।


जिला कारागार का किया निरीक्षण, ’बंदियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी
कारागार मंत्री श्री जूली ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जिला कारागार में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी ली व उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया ।


उन्होंने बंदियों से बात की एवं जेल में मिल रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं मेस में खाने की गुणवत्ता परखी। उन्होंने बंदियों को भविष्य में अपराध से दूर रहकर अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी। इस अवसर पर जेल में कार्यरत कार्मिको की समस्याएं सुनी एवं कहा कि विभागीय समस्याओं को जल्द पूरा किया जाएगा।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, जोधपुर बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।