हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ी भी ओपीडी सेवाओं से हो सकेंगे लाभान्वित
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्पोर्ट्स इंजरी की ओपीडी सेवाएं शुरू की गई है। हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ी भी इन ओपीडी सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद एवं जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के मध्य एक एमओयू किया गया है। उक्त एमओयू के तहत खिलाड़ियों को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्पोर्ट्स इंजरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रातः 08:00 से 10:00 बजे तक के लिए निःशुल्क ओपीडी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद के सचिव श्री राजूलाल ने सभी जिला खेल अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि सभी जिलों के खिलाड़ी इन ओपीडी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। पत्र में जिला खेल अधिकारी को लिखा गया है कि आपके जिले के खिलाडियों को स्पोर्टस इंजरी से संबंधित ओपीडी हेतु उपरोक्त दिन एवं समय पर सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में भेज सकते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स इंजरी की ओपीडी सेवाएं हेतु 11 सीनियर एमएस ऑर्थो डॉक्टर्स का पैनल बनाया गया है। जिनमें शैलबी हॉस्पिटल के डॉ अरूण शर्मा, फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल के डॉ अरूण परतानी व डॉ विक्रम शर्मा,नारायणा हॉस्पिटल के डॉ विजय शर्मा, एसडीएमएच हॉस्पिटल के डॉ जयंत सेन, न्यू इंपिरियल हॉस्पिटल के डॉ सचिन गुप्ता, जीवन रेखा हॉस्पिटल के डॉ सौरभ माथुर व डॉ नीरज अग्रवाल, महात्मा गांधी हॉस्पिटल के डॉ रजत जांगीड़, जयपुर हॉस्पिटल के डॉ राजीव शर्मा व डॉ प्रमोद जैन शामिल हैं।