प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण : जाडन माइंस क्षेत्र का भी किया अवलोकन

तालाब, खेल मैदान विकास कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व कारागार विभाग के मंत्री एवं पाली जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को जिले के मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया ।

उन्होंने पुनागर मठ स्थित तालाब के विकास कार्यों का निरीक्षण कर वहां कार्यरत श्रमिकों से बात की एवं श्रमिक कार्ड व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली ।

प्रभारी मंत्री श्री जूली ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय इंद्रा नगर में बन रहे खेल मैदान का अवलोकन किया । उन्होंने कार्य की गुणवत्ता परखी एवं अधिकारियों से कार्य को उच्च गुणवत्तापूर्ण व नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों से श्रमिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा ।

जाडन माइंस क्षेत्र का किया अवलोकन

 

प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल समस्या के निवारण के लिए पेयजल स्त्रोतों की संभावनाओं के मद्देनजर जाडन खनन क्षेत्र का अवलोकन किया । उन्होंने पेयजल अधिकारियों से खनन क्षेत्र को जल्द से जल्द मुख्य पेयजल सप्लाई सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए विस्तृत रूपरेखा बनाऐं व नए पेयजल स्त्रोतों की भी संभावनाएं भी ढूढें ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, समाजसेवी श्रीमती शोभा सोलंकी , जलदाय विभाग के एसई श्री मनीष माथुर, विकास अधिकारी, मनरेगा एक्सईएन श्री प्रकाश सुराणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।