साहित्य समग्र समाज का प्रतिबिंब होता है: डॉ प्रतिभा सिंह

खत्री की काव्य कृति सुगंध का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न।

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री द्वारा रचित काव्य कृति सुगंध का डी.आर.डी.ए भवन कलेक्ट्रेट में गरिमामयी लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट डॉ प्रतिभा सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य समग्र समाज का प्रतिबिंब होता है साहित्य मार्गदर्शी एवं ज्ञान का भंडार होता है इसलिए नई पीढ़ी को साहित्य पढ़ने में विशेष रूचि रखनी चाहिए बदलते हुए युग में। डॉ प्रतिभा सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज पुस्तकें पढ़ने वाले बहुत कम लोग रह गए हैं डिजिटलीकरण के समय में। कलेक्टर ने खत्री की काव्य कृति सुगंध की रचनाओं को संस्कारवान बताया। उन्होंने नई पीढ़ी को रचनात्मक शिक्षा एवं शोध कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा की खत्री की साहित्यिक कृति सुगन्ध कविताओं का अनुपम रस है यह साहित्य अमर रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियां इसे पढ़ेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा बी.एस.एफ के कमांडर ऑफिसर सत्येंद्र सिंह पवार ने कहा कि साहित्यकारों एवं लेखकों ने सदा विश्व का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को वही कार्य करना चाहिए जिसमें उनकी रचनात्मक प्रतिभा हो रुचि हो। पंवार ने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए कहा कि साहित्य के बिना समाज अधूरा है।
वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश भाटिया ने कहा कि खत्री की कृति का मुख्य पृष्ठ आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का साक्षात दर्पण है। उन्होंने कहा कि काव्य कृति सुगंध की भाषा सरल एवं सरस है तथा कविताओं में आत्मविश्वास एवं कला संस्कृति का दर्शन है। नगर पालिका के भूतपूर्व सभापति अशोक सिंह ने कहा कि खत्री की कविताएं पढ़ने में सरल एवं सहज है तथा समाज का स्वरूप है। वरिष्ठ साहित्यकार हरिवल्लभ बोहरा ने कहा कि खत्री की कविताओं में मरू क्षेत्र की लोक कला संस्कृति विरासत इतिहास तथा रीति रिवाज आदि का भंडार है।
इस अवसर पर काव्य कृति सुगंध के रचयिता खत्री ने कहा कि मेरी कविताएं मेरे जीवन संघर्ष तथा मेरी अभिरुचि की अभिव्यक्ति है। पत्रकार नरेश सोनी ने डॉक्टर कृष्ण कांत पाठक द्वारा लिखित कृति की भूमिका का वाचन किया। इस अवसर पर समाज सेवी मुरलीधर खत्री ने लक्ष्मीनारायण खत्री को शॉल ओढाकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन रजत व्यास ने किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम पर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, श्रीमाली समाजसेवी का उषा खत्री, पत्रकार पृथ्वीराज शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार आनंद जगानी, छायाकार जयनारायण भाटिया, खत्री समाज के अध्यक्ष दिनेश खत्री, समाजसेवी अमरचंद खत्री, व्याख्याता डॉ अशोक गाड़ी, युवा कवि संजय हर्ष, अकादमी पुरस्कार विजेता गाजी खां, निरंकारी संत धर्म सिंह पंवार, कवि मुकेश बिस्सा, साहित्य विक्रेता जुगल भाटिया, पर्यटन व्यवसाई महेश वासु, मिस्टर डेजर्ट जितेंद्र खत्री आदि के अलावा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।