समयावधि पूर्ण रिकॉर्ड के निस्तारण के लिए हुई निलामी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशन में जिला निर्वाचन भण्डार रेल्वे स्टेशन के पीछे नागौर पर पिछले विधानसभा, लोकसभा, पंचायत एवं नगर पालिका चुनावों से संबंधित पुराना रिकॉर्ड जिनकी नियमानुसार समयावधि पूर्ण हो चुकी है के लगभग 45 टन पुराने कागज/रद्दी के निस्तारण के लिए मंगलवार को नीलामी रखी गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि इसमें कुल 167 फर्माे ने 10,000 की धरोहर राशि जमा करवाकर भाग लिया। रद्दी निलामी की राजकीय बोली 10 रूपए रखी गयी थी, जिसमें अंतिम बोली मैसर्स मोहित एण्टरप्राईजेज नागौर ने 38 रूपए प्रति किलोग्राम लगाई। अनुपयोगी सामग्री की राजकीय बोली 2800 रखी गयी थी, जिसकी अंतिम बोली मैसर्स मोहित एण्टरप्राईजेज नागौर द्वारा 20100 रूपए लगाई गयी। मैसर्स मोहित एण्टरप्राईजेज नागौर से 25 प्रतिशत राशि 4,33,000 रूपए मौके पर ही नकद जमा करवा कर शेष बोलीदाता की धरोहर राशि मौके पर ही लौटाई गयी। इस दौरान प्रभारी अधिकारी लेखा दिनेश, तहसीलदार निर्वाचन खींवराज बाना, सहायक लेखाधिकारी-ा योगेन्द्र, सहायक लेखाधिकारी रामेश्वरलाल तांडी, खण्डीय लेखाकार ओमाराम, कैशियर कैलाश मूथा, कैमरामैन अशोक सैन सहित निर्वाचन अनुभाग का स्टाफ उपस्थित था।