मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम पंजीयन करवाने हेतु जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश

Nathmal Didel : District Collector Hanumangarh
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम पंजीयन करवाने हेतु सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में दिनांक 01.05.2022 से 31.05.2022 तक पंजीकृत होने वाले परिवारों के लाभान्वित होने की शर्तों में संशोधन किया जाकर इस अवधि में पंजीयन करवाने वाले परिवारों को 1 मई 2022 से ही निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाना निर्धारित किया है।


जिला कलेेक्टर ने पत्र में लिखा है कि इस योजना में पंजीकृत परिवार को 5.00 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इस क्रम में जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की अवधि भी दिनांक 31.05.2022 तक बढ़ाई जाती है। अतः आपको निर्देशित किया जाता
है कि ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर कार्मिकों के प्रोत्साहन से अधिकतम पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें। पंजीयन कार्य में सहयोग नहीं करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरकर्ता को भिजवाएं।