आगामी 5 वर्षों में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी, कर्मचारी अपने जीपीएफ एवं बीमा लेजर की जांच करें

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा समस्त राज्य कर्मचारियों के जिनकी सेवानिवृति आगामी पांच वर्षों में है उनके जीपीएफ एवं बीमा लेजर ऑनलाईन करते हुए फ्रीज करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें खाते फ्रीज करने के बाद सुधार किया जाना संभव नहीं होगा।


महेश चन्द शर्मा सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों सहित समस्त राज्य कमर्चारी जिनकी सेवा निवृति आगामी पांच वर्षों 2022-23 से 2026-27 तक है वे कर्मचारी अपने जीपीएफ एवं बीमा लेजर की जांच अपने स्वयं के स्तर पर अपनी एसएसओ आई.डी. से करे।

यदि किसी कर्मचारी के प्रथम नियुक्ति दिनांक से आदिनांक तक किसी भी वर्ष या किसी भी माह में अंशदान,प्रीमियम एवं ऋण कटौतियां अप्राप्त आ रही है, तो वे कर्मचारी पूर्ण दस्तावेजों के साथ अपनी जीपीएफ/बीमा की पास बुक एवं अप्राप्त कटौती वर्ष या माह का जीए 55ए सहित प्रार्थना पत्र के साथ कार्यालय समय में आगामी दो माह तक प्रस्तुत कर सकते है। उसके पश्चात् समस्त खातो को फ्रीज कर दिया जावेगा।