विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। मानवता की सेवा में समर्पित हैं नर्सिंग समुदाय। पूरे विश्व में आई कोरोना महामारी के दौर में अग्रणी कार्य करने वालों को सलाम। यह उद्गार व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को प्रेरणा पुंज बताया।
जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र चूरू में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ भंवर लाल सर्वा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अहसान गौरी, खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक ओम प्रकाश प्रजापत व यूनिसेफ के नीरज मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने की।
इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती व फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं पलक,ज्योति, कामना, मोनिका कटारिया, मुकेश, चंचल, मुस्कान, डिम्पल, पूजा, मंजू, सजना को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान देने वाले स्टाफ सदस्य सुनीता, शारदा पूनिया, महेन्द्र गोपाल शर्मा, राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले मो. शाहिद का भी सम्मान किया गया। आगुन्तकों का डॉ. कुलदीप सिंह महरोक, महेन्द्र गोपाल शर्मा, राजेंद्र कुमार ने साफा, पुष्पहार व अभिनन्दन चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। संचालन मोहम्मद शाहिद, पलक अठवाल द्वारा किया गया। महेंद्र गोपाल शर्मा ने आभार जताया।