तेजास्थली में समारोह पूर्वक मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज डे
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान तेजास्थली मूण्डवा के परिसर में गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस जिला कलक्टर पीयूष समारिया के मुख्य अतिथ्य, शैलाराम सारण जोधपुर की अध्यक्षता तथा चम्पालाल मकराना के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा लेाकदेवता तेजाजी की पूजा-अर्चना व महाविद्यालय की प्रथम मंजिल पर स्व. सीमाराम सारण की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी गोपीदेवी एवं उनके सुपुत्रों द्वारा 5 लाख रुपयें की लागत से निर्मित वृहद कक्षा कक्ष के लोकार्पण के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने अपने उद्बोधन में फलोरेन्स नाईटीन्गल की पीडित मानवता के प्रति रक्षार्थ एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उनकी अद्वितीय सेवाओं व योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना की । उन्होंने विद्यार्थियो को अनुशासित जीवन शैली अपनाने व चारित्रिक गुणों से सम्पन्न होकर समाज व राष्ट्रसेवा में संलग्न रहने की सलाह दी।
संस्थान अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सी.आर चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में समस्त अतिथियों के प्रति आत्मीय आभार,कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को नर सेवा को नारायण सेवा मानकर प्राणी मात्र के प्रति सेवा भाव रखने का सन्देश दिया।
नर्सिग स्कूल की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं ने एकांकी,अभिनय,गीत,संगीत व नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का तिलक,शॉल,साफा,माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सिंह डागावास, सचिव सुखराम फिडोदा,उपाध्यक्ष रामाकिशन झिझा,रामनिवास बाज्या,निदेशक सुश्री शीला दत्ता व जंवरीलाल शर्मा, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती निर्मला ताखर मुंडवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी,चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार सहित शिक्षक व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।