विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पिछले 2 वर्षों से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा इस वर्ष भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क भोजन खाने पीने सहित मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई। शनिवार रात्रि को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने अंबेडकर भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अंबेडकर भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दी जा रही सेवा के लिए उन्होने अंबेडकर नवयुवक संघ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी सुविधा किसी होटल में भी विद्यार्थियों को नहीं मिल पाती जो अंबेडकर नवयुवक संघ निशुल्क दे रहा है।
कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने परीक्षा देने आई बेटियों को भोजन भी परोसा। उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए एसी व कूलर की व्यवस्था संघ द्वारा की गई है जो सराहनीय है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही व्यवस्था पर संतोष जताते हुए भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की।
अंबेडकर नवयुवक संघ के तहसील अध्यक्ष श्री नारायण नायक ने बताया कि समाज के सहयोग से संघ निरंतर हर परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए अतिथि देवो भव के संस्कारों का निर्वहन करते हुए हर उचित व्यवस्था विद्यार्थियों को दे रहा है। भंयकर गर्मी में परीक्षार्थियों को ठंडी लस्सी व रूह अफजा मिल्क शेक का वितरण किया गया ।
अंबेडकर संघ के जिला अध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम हमारे देश के बच्चों के लिए कोई सहयोग कर पा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों के लिये भवन में नहाने से लेकर गर्मी से बचाव के लिए कूलर तक हर संभव व्यवस्था संघ द्वारा परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क की गई है।लाइब्रेरियन श्री अमर चंद नायक लाइब्रेरियन ने बताया कि बिना किसी जात-पात के भेदभाव के सर्व समाज के लिए संघ द्वारा प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था मुहैया करवाई जाती है।
इस मौके पर अंबेडकर संघ के जिला अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद चोपड़ा,तहसील अध्यक्ष श्री नारायण नायक, श्री रणजीत सिंह सर्व, श्री सुरजाराम, डॉ. ओम प्रकाश मोसलपुर, श्री दौलतराम कालवा,श्री रामप्रताप भरनावा, श्री देवीलाल बलान,श्री ओमप्रकाश मोलपुरिया, श्री धुंडा राम नायक,श्री रेवंत राम नायक, पटवारी श्री सुरजाराम,श्री प्रेम राज, श्री राजेश चारण, श्री बबलू नायक, श्री कौशल कुमार, श्री सुमेर सिंह, श्री प्रभु राम बारोटिया, श्री हरि सिंह,श्री अर्जुन नायक, श्री सुमेर सिंह,श्री विनोद कंडा, रेनू नायक,श्री भगवान दास, श्री कुलदीप, श्री बबलू नायक,श्री राजकुमार नायक,श्री ईश्वर सिंह, श्री रामधन,श्री सुरेंद्र रेगर,वीडीयो श्री राजेश उपस्थित रहे।