जिला स्तरीय जनसुनवाई 19 मई को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला  स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम 19 मई (गुरुवार) को अपराह्न 3ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक जिला परिषद के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख एवं महापौर भाग लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, नाली, सफाई व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा।