अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर किया पौधरोपण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस सेन्ट जिवियर्स स्कूल में रविवार को उपवन संरक्षक ज्ञानचन्द मकवाना के निर्देशानुसार पदमश्री हिम्मताराम भाम्बू की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में छायादार पौधे लगाये गये। पद्मश्री भाम्बू ने बताया कि पृथ्वी के संरक्षण के लिए जैव विविधता को बनाए रखना आवश्यक है। इसलिए वन एवं वन्य जीवो को बचाने व अधिक से अधिक से पौधे लगाना जरूरी है।

इस अवसर पर सेन्ट जिवियर्स स्कूल के संचालक शैतानराम चांगल व रेंजर नागौर देशराज ने जैव विविधता के महत्व को समझाया तथा स्कूली बच्चो के लिए जैव विविधता से संबंधित निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे वनपाल हेमेन्द्र फिड़ौदा, प्रभुराम हुडडा, ममता बान्ता, सम्पत रोज, पुष्पा, वनरक्षक बुधाराम, घनश्याम गजेन्द्र सिंह, निरमा, अन्जु, दीपाराम, महेशचन्द्र, कानसिंह, पोकरराम, केसाराम, वाहन चालक हनुमानराम सहित वन कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

speedo