विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन श्री नागणेची जी माता मंदिर के औचक निरीक्षण पर निकले,सर्व प्रथम इन्होंने माता के दर्शन किए। फिर देवस्थान के स्वतंत्र प्रभार वाले श्री नागणेची जी परिसर भूमि का निरीक्षण किया।यहां मंदिर जीर्णोद्वार के समय से बने सुलभ शौचालय को बंद देख कर और लिफ्ट एवं मंदिर की चार दिवारी के आस पास साफ सफाई नही होने से नाराज हुए। तुरंत देवस्थान विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।इसी तरह मंदिर के बाहर मुख्य नए गेट के पास और पार्क के बाहर हुए अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाने के लिए नगर निगम को निर्देश देने की बात कही।मंदिर के बाहर तंबू में लगने वाली पुलिस चौकी के लिए स्थाई जगह देने के लिए और सुचारू रूप से पुलिस की ड्यूटी लगाने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देश देने के लिए कहा। संभागीय आयुक्त के मंदिर आगमन पर बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के अंकुर शुक्ला,हनुमान शर्मा,और भक्त मंडली के उम्मेद सिंह साथ में थे।