जिला स्तरीय स्काउट गाइड सचिव संगोष्ठी संम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय सचिव संगोष्ठी मंगलवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जैसलमेर में संम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्थानीय संघ स्तर व जिला स्तर पर विद्यालयों में स्काउट  गाइड  गतिविधियों के नियमित समुचित संचालन की रूपरेखा व विद्यालय निरीक्षण की योजना निर्माण किया गया, इको क्लब कार्यक्रम  व स्काउट  आयोजनों की जानकारी  दी गई।

speedo

बैठक को संबोधित करते हुए डीओसी सवाईसिह ने कहा कि  स्काउट गाइड गतिविधियों का विद्यालयों में विधिवतव नियमित संचालन व समय पर रिपोर्टिग किया जावे। स्काउट गाइड पदाधिकारियों द्धारा ग्रुप निरीक्षण संस्था स्तर पर इसका जायजा लिया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग बालक बालिकाओं में ज्ञान चरित्र स्वावलंबन के साथ सामुदायिक विकास व महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए सुनागरिक निर्माण की प्रक्रिया है। इससे जुडने सें नई पीढी आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास के साथ स्वंय का विकास करती है। स्काउट गाइड प्रार्थना व जनरल सैल्युट के साथ बैठक शुरू हुई स्थानीय संघ सचिव विनोद कुमार बिस्सा जैसलमेर,देवलाल टेªलर भणियाणा, शिव शंकर शर्मा पोकरण,नवीनसिंह देवीकोट, नेनाराम रामगढ, ओम भारती नाचना के द्धारा स्थानीय संघ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गए। और आगामी सत्र की प्रस्तावित स्काउट गाइड गतिविधियों पर चर्चा की गई।