आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति व जलीय जीवो के लिए आवश्यक जल मात्रा रखने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता आमजन के लिए नियमित अंतराल में पेयजल आपूर्ति एवं जलीय जीवो के लिए आवश्यक जल मात्रा रखने के प्रति संवेदनशील है इसी सामंजस्यता को बनाये रखने को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति एवं जलीय जीवो के लिए जवाई बांध में आवश्यक जल मात्रा रखना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर बुधवार को जवाई बांध में वर्तमान में पेयजल की उपलब्धता कम होने के कारण आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति एवं जलीय जीवो हेतु जवाई बांध में आवश्यक जल मात्रा/डेड स्टोरेज रखने हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जवाई बांध का स्तर कम होने को दृष्टिगत रखते हुए पाईपलाइन द्वारा निर्धारित मात्रा में जितना पानी लिया जाना है उतना ही लिया जाए जिससे कि पानी का वेस्टेज नहीं हो।
जलदाय विभाग के एसई श्री मनीष माथुर ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जवाई बांध से आगामी कुछ दिनों तक ही निर्धारित पेयजल लिया जाएगा एवं नए वैकल्पिक स्त्रोतों को जल्द से जल्द विकसित किया जा रहा है जिससे कि संबंधित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जा सके।
उन्होंने कहा कि नए वैकल्पिक स्रोतों के विकसित होने के बाद जवाई बांध से पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी जिस पर जल संसाधन विभाग के एसई श्री मनीष परिहार व संबंधित अधिकारियों ने सहमति जाहिर की।
बैठक में राजस्व अपील अधिकारी श्री नंदकिशोर राजोरा, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक सहित पीएचईडी व जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।