विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। दवा विक्रेता संघ द्वारा जिले में नशा मुक्त बीकानेर के पोस्टर का विमोचन ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला और दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने किया।
दवा विक्रेता संघ के चेयरमैन महावीर पुरोहित ने कहा कि दवा विक्रेताओं ने सामाजिक सरोकार के चलते नशा मुक्त बीकानेर रखने की शपथ ली है। उन्होंने बताया कि दवा विक्रेता संघ ने सभी केमिस्टो का आह्वान किया है कि मानवता के लिए ऐसा कार्य ना करें व जो दवा विक्रेता ऐसा करता है उसे पहचान कर दंडित किया जाए।
संघ के महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि औषधि नियंत्रक संगठन की सतर्कता से बीकानेर जिला नशे का हब नहीं बना। उपाध्यक्ष जगदीश चैधरी ने बताया कि दवा विक्रेता संघ द्वारा 5,000 पोस्टर वितरण करके जागृति लाने का कार्य किया जाएगा।
औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा ने कहा बीकानेर जिले में केमिस्टो द्वारा यह मानव हित में मिशन चलाया गया है तथाहमारा विभाग भी ऐसे दवा विक्रेता को नहीं छोड़ेगा जो बिना पर्ची या लालच में नशा बेचता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस मिशन को सफल बनाना है।कार्यकारी अध्यक्ष शिवरतन गहलोत,रामलाल भादू,नीरज तिवारी,कैलाश अग्रवाल, निरंजन, हेतराम गोदारा ने जागृति लाने का नशा मुक्ति पाने का कार्य करने की शपथ ली।