विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 रविवार 5 जून को जोधपुर के 27 परीक्षा उप केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अपर जिला कलक्टर-शहर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष 4 जून की प्रातः 8 बजे से 5 जून की रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष नम्बर 0291-2650316 है। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 011 23385223 एवं फेक्स नम्बर 011-23381132 है।
परीक्षा के कोर्डिनेटिंग सुपरवाईजर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर नियंत्रण कक्ष में विभिन्न पारियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी रजिस्टर का संधारण करेंगे, जिनमें प्राप्त होने वाले पत्र एवं सूचना एवं उसके निस्तारण का इन्द्राज दर्ज करेंगे।