तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 31 मई को होगा मेगा शपथ कार्यक्रम

सभी विभागों को तम्बाकू निषेध शपथ लेने के दिये निर्देश, जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में एडीएम लोकेश गौतम ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 31 मई को राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम से सभी विभागों को तम्बाकू निषेध शपथ लेने के निर्देश दिए। अभियान के बाद शपथ लेने वालों की संख्या निर्धारित प्रपत्र में विभाग प्रभारी तम्बाकू मुक्त राजस्थान के नोडल चिकित्सा विभाग को भेजने के निर्देश दिए।

speedo

बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत तम्बाकू निषेध के लिए होने वाले राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम की जानकारी दी तथा सभी विभागों को शपथ कार्यक्रम में आनलाइन व आफलाइन जुड़ने का आव्हान किया।  डॉ भंवरलाल सर्वा ने कहा कि सभी विभागों में शपथ कार्यक्रम कै लिए राज्य स्तर से भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होने बताया कि शपथ कार्यक्रम में आमजन को भी जुड़ने का आव्हान किया जायेगा। बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि व एनटीसीपी के सोशल वर्कर राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।