पीएचसी मोदूनगर में मनोरोग शिविर का आयोजन, 24 मरीजों का उपचार

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आज शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम (एनएमएचपी) के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ इकाई हनुमानगढ़ द्वारा पीएचसी मोदूनगर (रावतसर) में एक दिवसीय मनोरोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनोरोग विशेष व जिला नोडल अधिकारी डॉ. ओपी सोलंकी, पीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष गर्ग, तम्बाकू प्रकोष्ठ से निपेन शर्मा, त्रिलोक शर्मा, एवं समस्त पीएचसी स्टॉफ ने भाग लिया। कैम्प में विभिन प्रकार के मानसिक रोगों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की। निपेन शर्मा ने तंबाकू एवं इससे बने पदार्थों का सेवन न करने के लिए जागरुक किया गया। शिविर में आए 24 मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देश पर कैम्प मनारोग कैम्प के बाद डॉ. ओपी सोलंकी ने समस्त पीएचसी स्टॉफ का 30 मिनट काउंसलिंग सेशन लिया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई।

speedo