सौ दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्ययोजना
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई, मंगलवार को जिले भर में तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी ब्लॉकों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभाग में सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। इसमें अन्य विभागों का भी समन्वय रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सौ दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तंबाकू निषेध के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में तंबाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने व इसके सेवन को छोड़ने के लिए डिजिटल आईईसी अभियान के तहत वीडियो संदेश, सोशल मीडिया कैंपेन आदि के माध्यम से आमजन को तंबाकू निषेध के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 31 मई, मंगलवार को सरकारी कार्यालयों, सभी बीसीएमओ कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों व अन्य राजकीय व निजी कार्यालयों में तंबाकू छोडने की शपथ दिलाई जाएगी। ग्राम सभाओं का आयोजन कर वहां भी आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें शपथ वीडियो
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल और भौतिक दोनों तरीके से होंगे। इसके लिए विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शपथ संबंधित वीडियो अपलोड गए हैं जहां आमजन भी शपथ लेकर वीडयो शेयर कर सकेंगे।
डॉ. मण्डा ने इस राज्यस्तरीय मेगा शपथ ग्रहण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आमजन से भाग लेने की अपील की है।