नवजीवन योजना : 10 जून तक पेश किए जा सकते हैं प्रस्ताव
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जोधपुर जिले में नवजीवन योजनान्तर्गत सम्मिलित जातियो, नवीन जोडी गयी जातियों के सर्वे पश्चात कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित किये जाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इसमें रोजगारपरक प्रशिक्षण का 3 वर्ष का अनुभव प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं को वरीयता प्रदान की जाएगी। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत दिशा-निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रस्ताव कार्यालय में जमा करवाये जाने की अन्तिम तिथि 10 जून-2022 की सांय 6 बजे तक नियत है। इसके बाद प्राप्त होने वाले किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा। चयन का सर्वाधिकार जिला स्तरीय नवजीवन योजना संचालन समिति को होगा ।