विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने जिले में जलभराव, बाढ़ की संभावना को देखते हुए जन धन के सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को 15 जून से बाढ़ नियन्त्रण कक्ष की स्थापना करने तथा बाढ़ या अतिवृष्टि की संभावना में प्रत्येक तहसील के संकटग्रस्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिवृष्टि का सामना करने के लिये कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग में उपलब्ध वायरलेस सेटों को कार्यशील रखे तथा नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मसालों, टॉचों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें तथा जिले की प्रत्येक तहसीलों में बाढ़ बचाव के उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित करें।
साथ ही जिला कलेक्टर ने बाढ़ के समय आवश्यक उपकरण तथा गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व उपलब्ध पम्पसेट की स्थिति के बारे में भी बात की।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को आपदा की स्थिति में पर्याप्त मात्रा में जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय निकाय विभाग को शहर की सड़कों की मरम्मत व नाले नालियों की सफाई व्यवस्था प्राथमिकता से करवाने तथा धर्मशाला, सार्वजनिक स्थल, विद्यालय भवन आदि को चिन्हित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बाढ़ अतिवृष्टि के एकत्रित पानी को निकालने के लिए पम्पसेटों का प्रबन्ध करने व अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध रखने तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को वर्षाकाल में पर्याप्त मात्रा में तैराक एवं नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को ढीलें तारों का दुरस्तीकरण करवाने व अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान आपदा प्रबंधन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को गम्भीरता से तैयारी करने व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीआर खुड़िवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।