मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने शनिवार को नागौर के कई सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया ने राजकीय सीएचसी डेगाना, ईडवा तथा राजकीय पीएचसी पूंदलौता और पालड़ीकलां का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, कोविड वैक्सीनेनिर्देशन, नियमित टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेनिर्देशन सहित यहां उपलब्ध ढांचागत चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाॅ. महिया ने इन प्रभारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सहित यहां मौजूद स्टाफ की बैठक भी ली और उन्हें सरकार की जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में हर ग्रामीण परिवार को बताया जाए और वंचित परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें।