ई मित्र प्लस मशीनो का हो अधिक से अधिक उपयोग
विनय एक्सप्रेस समारचार, नागौर। जिला ई-मित्र सोसायटी की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला ई-मित्र सोसायटी सदस्यों द्वारा ई-मित्र सोसायटी के बैंक खातों, वार्षिक आय-व्यय का अवलोकन तथा कैश बुक को अद्यतन कर सोसायटी के करंट बजट पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एडीएम खटनावलिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय स्तर पर ई-मित्र प्लस मशीनो का अधिक से अधिक उपयोग करवाने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम खटनावलिया ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय परिसर में लगी ई-मित्र प्लस मशीन के उपयोग के सम्बंध में आमजन को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करें।
इससे पूर्व बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला स्तर के कार्यक्रम के दौरान वीसी के अत्यधिक दबाव को देखते हुए अतिरिक्त वीसी कक्ष की स्थापना सहित विभिन्न विषयों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान ई-मित्र सोसयटी के सदस्य एवं बीएसएनएल टेलीकॉम के पदाधिकारी सहित डिस्कॉम व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।