उपाध्यक्ष (बीसूका) डॉ.चन्द्रभान करेंगे जिला स्तर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समारचार, भीलवाड़ा।  जिला स्तर पर बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक बुधवार को प्रातः 11 बजे से डॉ. चन्द्रभान की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
speedo
बीसूका उपाध्यक्ष के निजी सहायक हेमन्त शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित उपलब्धियों एवं वर्ष 2022-23 में माह मई 2022 तक अर्जित प्रगति की समीक्षा की जायेंगी।

साथ ही, बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की अब तक की प्रगति की समीक्षा व इस वर्ष की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जायेंगीं।