विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी विधि प्रथम, द्वितीय तथा एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परिणाम में रामपुरिया विधि महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर एक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की वरियता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया।
प्राचार्य डाॅ अनन्त जोशी ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा जारी विधि स्नातक प्रथम वर्ष में महाविद्यालय के सफल विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 86%, विधि स्नातक द्वितीय वर्ष का 93%, एवं स्नातकोत्तर एल एल एम में सफल विद्यार्थियों का परिक्षा परिणाम 90% रहा । गत वर्षो की भांति इस बार भी महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम रहने पर महाविद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ ने अपनी खुशियां व्यक्त की ।
प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि विधि स्नातक में महाविधालय के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी या उससे अधिक अंक प्राप्त करके एक नया किर्तिमान स्थापित किया है।
विधि प्रथम वर्ष में महाविद्यालय के छात्र कपिल शर्मा ने वरियता में 67.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया तथा अदिति किराडू. ने 66.3 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा नेनाराम बेलदार ने 65.8 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विधि द्वितीय वर्ष में छात्रा देवयानी शर्मा ने 65.94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रेरणा पारीक ने 64.22 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा विशाल करनाणी ने 64.05 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान तथा छात्रा उन्नति हर्ष ने 64%प्राप्त कर महाविधालय को गौरान्वित किया।
विधि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में एलएलएम प्रथम की छात्रा पूजा कोठारी ने 67.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, दीपाली भटनागर ने 66.50 के साथ द्वितीय तथा निकिता राठी ने 65.75 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एलएलएम अंतिम वर्ष में छात्र धीरज चायल ने 69.78 प्रतिशत के साथ प्रथम, अभिलाश कल्ला ने 64.81% तथा छात्र नवरतन सिंह राठौड. ने 64.11 प्रतिशत के साथ वरियता में उच्च स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य ने बताया कि इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने वरीयता में सर्वोच्च स्थान पर बाजी मारकर , भारतीय समाज के महिला शिक्षा के प्रति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की मजबुत मिसाल पेश की है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद सचिव सुनील रामपुरिया ने भी सभी सम्मानित और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस हेतु सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. रीतेश व्यास, डाॅ. बालमुकन्द व्यास, डाॅ. शराफत अली, डाॅ. राकेश धवन, श्री सुरेश भाटीया, डाॅ प्रिती कोचर, श्री भरत जाजडा, श्री मगन सोलंकी, श्री विजय प्रकाष मारू, श्री रविन्द्र सिंह, श्री बृज नारायण बिस्सा, श्री कमलेशओझा, श्री विमल मारू नेे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी ।