विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बटुक भैरव जयन्ति के अवसर पर शुक्रवार की शाम को भैरव दरबार रमक झमक में बटुक भैरव की विशेष पूजा,बटुक भैरव मंत्र ‘ॐ ह्रीं बटुकाय आप दुधारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ’का जाप होगा।
भैरव चालीसा पठन व बटुक भैरव के 108 नामों का पुष्प से अर्चन होगा व आरती होगी।
भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ का कहना है
जो लोग भैरव पूजन आराधना करना चाहते है लेकिन नियम विधि नहीं जानते उन्हें चाहिये भैरव नाथ का बालक यानि बटुक रूप पूजे।बटुक भैरव को मनाएं। बटुक भैरव जयन्ति के दिन विशेष रूप से गुड़ का हलवा,गुड़ की लापसी,टॉफी बिस्किट दूध भैरव नाथ को चढाए। तूम्बडी वाले बाबा भैरव भक्त पण्डित छोटुजी कहा करते थे कि बाल स्वरूप भैरव इन्ही चीजों से शीघ्र प्रसन्न होकर श्रद्धालु पर कृपा करते है। वे यह भी कहते कि बटुक भैरव साधक को 5 साल तक बच्चों को खिलोने टॉफी बांटनी चाहिये।