विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जब से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आया है तब से स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की कडी में एक चीज और जुड गई है। यानि राजस्थान का कोई र्हाट पेशेंट गुजरात जाकर उपचार करना चाहता है तो उसे जाने-आने का खर्च पांच हजार रूपए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान की ओर से दिया जाएगा। जिलेवासियों को भी यह लाभ मिलेगा।
इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेन्द्र सोनी ने सभी जिलों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, राजकोट गुजरात के बीच एमओयू किया गया है। जिसके अनुसार राजस्थान का कोई हार्ट पेशेंट सर्जरी के लिए गुजरात जाना चाहता है तो उसे पांच हजार रूपए बतौर आने-जाने खर्च के अग्रिम राशि के रूप में दिए जाएंगे। यह एमओयू दो साल के लिए किया गया है। अग्रिम राशि दिए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से रोगियों की सूची मय अग्रिम की रसीद एनएचएम मुख्यालय को भिजवानी होगी। उक्त राशि का पुर्नभरण निदेशालय स्तर से किया जाएगा।