स्व. श्री राजेश पायलट गरीबों एवं किसानों के सच्चे हितैषी :- शोभा सोलंकी 

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 11 जून गुरुवार को किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई।
पाली में पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय श्री राजेश पायलट  को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
उसके पश्चात पाली के निराश्रित, दिव्यांग, मंदबुद्धि पुनर्वास गृह में छोटे बच्चों को सैलो की पानी की बोतलें प्रदान की एवं वहां भी श्री राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
सोजत पूर्व प्रधान श्रीमती शोभा सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री राजेश पायलट गरीबों एवं किसानों के सच्चे हितैषी थे एवं सदैव उनके विकास के लिए तत्पर रहें ।
speedo
 पुण्य तिथि पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में मीणा की ढाणी, जोगापुरा में छोटे बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए ।
 गुड़ा एंडला ग्राम के रामदेव चौक में छोटे बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए एवं किरवा ग्राम में महादेव होटल पर स्व श्री पायलट  की पुण्यतिथि के अवसर पर कीरवा,बालराई आसपास के ग्रामीणों सहित भारी संख्या में आमजन व समाजसेवियों  ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए ।
 ग्राम गुंदोज की रोहिणी माता गौशाला में पायलट साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर गायों को गुड़ खिलाया गया ।
 इस कार्यक्रम में सोजत पूर्व प्रधान वह वरिष्ठ समाजसेविका श्री मति शोभा सोलंकी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश जोशी, श्री मुकेश बारोलिया, प्रवीण मीणा, भक्ता राम देवासी,  भैराराम परिहार,  भैरू लाल सोलंकी, बाबूलाल मीणा,  शंकर लाल मीणा,  रामलाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में एवं आमजन मौजूद रहे ।