मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी नवीन तहसील सीकर ग्रामीण का सृजन

File Photo

उप तहसील खैरथल तहसील में क्रमोन्नत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले में नवीन तहसील सीकर ग्रामीण बनाने एवं अलवर जिले की उप तहसील खैरथल को तहसील में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। नवसृजित तहसील सीकर ग्रामीण में 7 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 29 पटवार मण्डल व 83 राजस्व ग्राम तथा क्रमोन्नत तहसील खैरथल में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 27 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार संबंधी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने नियमों में शिथिलता देते हुए यह स्वीकृति प्रदान की है।