काश्तकारों की मुआवजा राशि वितरण में अनियमितता पर ईमित्र धारकों पर हुई कार्यवाही

उपखण्ड अधिकारी की अनुशंसा पर अस्थाई रूप सें “ई मित्र” बंद

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जिले के उपखण्ड बालेसर के सेखाला तहसील के पटवार मण्डल भालु अनोपगढ एवं केतुकला में कृषि आदान अनुदान खरीफ वर्ष 2021 में अपात्र काश्तकारों को मुआवजा राशि वितरण में अनियमितता में लिप्त ई-मित्र धारको के ई-मित्रों को अस्थाई रूप से बंद किया गया।
उपखण्ड अधिकारी बालेसर डा0 मनोज खेमादा की अनुशंषा पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ई-मित्र धारक लक्ष्मणराम आई टी सेन्टर के सामने केतुकला, तहसील सेखाला, मूलसिंह भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भालु लक्ष्मणगढ तथा ई-मित्र बिशनसिंह गांव सगतनगर ग्राम पंचायत देवातू तहसील बालेसर को अस्थाई रूप से बंद किया गया।