दूर होगा पेयजल संकट : कुंभाराम लिफ्ट कैनाल पर दावा जुलाई 2023 तक मिल जाएगा पिलानी को 60 लाख लीटर पानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं| कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पिलानी को जलापूर्ति को लेकर अधिकारियों ने गुरुवार शाम को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि 2023 तक पिलानी को कुंभाराम योजना से 60 लाख लीटर पानी मिलने लगेगा।

पीएचईडी एक्सईएन जयकरण श्योराण तथा कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कल्याण ने चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी सुरेश शर्मा व सीआई रणजीत सिंह सेवदा की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से पिलानी को 60 एमएलटी (60 लाख लीटर) पानी प्रतिदिन की स्वीकृति, टेक्नीकल अप्रूवल, बजट अप्रूवल व प्रोजेक्ट डिजाइन से जुड़ी जानकारी दी।

कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय निर्वाण ने बताया कि प्रोजेक्ट जापान की कंपनी की फंडिंग से संचालित किया जा रहा है तथा पिलानी के लिए कैनाल के पानी के लिए टेंडर स्वीकृति के लिए आगे प्रेषित कर दिया गया है । सैंक्शन मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा अगले वर्ष जुलाई तक पिलानी को उसके हिस्से का पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

पिलानी पुलिस स्टेशन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएचईडी पिलानी एईएन रजत शर्मा, चिड़ावा एईएन विक्रम कुमावत, जेईएन प्रदीप कुमार, नगेंद्र ‘बंटी’ नोवाल, वीरू वर्मा, चन्दन वर्मा, राजेंद्र नायक, जयसिंह, अशोक सैन, केशव चेजारा, विकास जाखोदिया, पुनीत शर्मा, माया चोटिया, प्रमिला रावत, नरोत्तम लाल, मंजीत सिंह तंवर, प्रदीप धींवा, अनिल पूनिया, कर्नल शौकत अली खान, एडवोकेट पंकज, राजकुमार भास्कर, कैलाश डाडा, मोहन लालबोचीवाल आदि उपस्थित थे।

आमजन जल आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पार्षद राजकुमार नायक, दलीप सिंह बागड़ी, लक्ष्मण सिंह भाटी, सांवरमल डगला, प्रहलाद मेघवाल, जुगलाल, बजरंग लाल, धर्मेंद्र कौशिक, नागरमल सैनी आदि भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे। पार्षद राजकुमार नायक ने आन्दोलन की कोर कमेटी के साथ बैठक कर धरने को वापस लिए जाने का आश्वासन भी अधिकारियों को दिया।