एसकेआरएयूः मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

विश्वविद्यालय आयोजित करेगा ‘इनोवेटिव फाॅर्मर्स मीट’
विनय एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कुलपति ने सभी इकाईयों की कार्य प्रगति जानी तथा टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इसी महीने ‘इनोवेटिव फाॅर्मर्स मीट’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के प्रगतिशील तथा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पद्म अलंकरण से विभूषित किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। इनके द्वारा किए गए कार्यों तथा इससे संबंधित अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों को और अधिक मुस्तैद करने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसानों से सतत फीडबैक लिया जाए। केवीके के माध्यम से कृषक उत्पादकता समूह (एफपीओ) गठित करवाने के निर्देश दिए। केवीके की गतिविधियों में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिए गांव में गतिविधियां बढ़ाने, प्रगतिशील किसानों का डाटा बैंक तैयार करने, समन्वित कृषि प्रणाली इकाई में भैंस पालन को भी जोड़ने तथा सभी केवीके में ऐसी इकाईयां स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में औद्योगिक क्षेत्रों से आ रहे अपशिष्ट पानी के संबंध में हुए एमओयू की प्रगति समीक्षा की जाए। विश्वविद्यालय के मूल्य संवर्धित उत्पादों सहित पौधे, बीज आदि विक्रय के लिए ‘केन्द्रीय विक्रय केन्द्र’ का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करवाया जाए। बीज उत्पादन  बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही प्रसार एवं अनुसंधान निदेशालय को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। संविधान पार्क में मेडिसनल तथा रोज गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अप्रैल से विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों के कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी एल सर्वा सहित विभिन्न डीन-डायरेक्टर तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Vinay Express
Author: Vinay Express