विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिले में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों,
स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हम सभी को नियमित रूप से योग
से जुडना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जीवन में उल्लास रहता
है एवं अस्वस्थ्य शरीर में हमेशा नीरसता बनी रहती है इसके लिए हमें घर के
साथ-साथ आस-पास में स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष ध्यान देना होगा।
उन्होंने जिला मुख्यालय पर होने वाले योग शिविर में भाग लेने के लिए आमजन
को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे 21 जून को प्रातः 7 बजे से पूर्व स्थानीय
पुलिस परेड मैदान में पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि
राज्य सरकार के निर्देशानुसार योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक पंचायत
समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया जायेगा। पंचायत समिति
स्तर के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी एवं ग्राम
पंचायत स्तर के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी रहेंगे।
बैठक में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक उत्तम चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रमों
की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को प्रातः 7 बजे से 7.05
बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं श्री धन्वन्तरि तस्वीर पर
माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत होगी। प्रातः 7.05 बजे से 7.10 बजे तक
मुख्य अतिथि एवं जिला कलक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जायेगा। प्रातः
7.10 बजे से 7.12 बजे तक प्रार्थना, प्रातः 7.12 बजे से 7.45 बजे तक योग
कार्यक्रम, प्रातः 7.45 बजे से 7.53 बजे तक ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा
ध्यान, प्रातः 7.53 बजे से 7.55 बजे तक संकल्प, प्रातः 7.55 बजे से 7.58
बजे तक शांति पाठ एवं प्रातः 7.58 बजे से प्रातः 8 बजे तक आभार प्रदर्शन
किया जायेगा।
बैठक में जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी
प्रेमसिंह कुंतल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी मनोहर सिंह ,महिला एवं बाल
विकास अधिकारी अमित गुप्ता,उपनिदेशक आयुर्वेद उत्तम सिंह , सहायक निदेशक
संजीव तिवारी, आयुर्वेद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीना खण्डेलवाल,
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक चन्द्रप्रकाश दीक्षित , डॉ. प्रेमसिंह सहित
संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।