विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में सत्यापन से वंचित लाभार्थी तत्काल आन लाईन सत्यापन पर करायें |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जे. पी. चमारिया ने बताया कि विधवा, अनाथ, दिव्यांग, परित्यागता, आजीवन कारावास के सजायाफ्ता परिवारों के बालक- बालिकाओं , एडस एवं सिलकोसिस पीड़ित तथा कुष्ठ रोग पीड़ित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये आंगनबाडी जाने पर 500 रूपये एवं 1से18वर्ष तक के बच्चो को श्रेणीवार 1000 से 1500 रुपये की आर्थिक सहायता अभिभावकों के खातो में भुगतान की जा रहीं हैं |
उन्होंने बताया कि जिले में पालनहार योजना में 7 हजार 618 परिवारों के 14 हजार 242 बच्चे में से 1720 परिवारों के 2 हजार 688 बच्चे भौतिक सत्यापन से वंचित है | जिनमें पंचायत समिति सेवर के 287 परिवारों के 421 बच्चे, पंचायत समिति नगर के 138 परिवारों के 234 बच्चे, पंचायत समिति वैर के 235 परिवारों के 358 बच्चे, पंचायत समिति रुपवास के 234 परिवारों के 365 बच्चे भौतिक सत्यापन से वंचित है | उन्होंने बताया कि पालनहार योजना के लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन ई- मित्र के माध्यम से कराये तथा शैक्षणिक संस्थान में अध्यापन का प्रमाण – पत्र भी अपलोड कराये जिससे राशि का भुगतान उनके खातों में किया जा सकें |