एनसीसी ग्रुप कमांडर ने किया एनसीसी यूनिट का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। शास्त्री नगर स्थित एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी में उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवती ने निरीक्षण किया।

एनसीसी यूनिट भीलवाड़ा के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल ताजिंदर शर्मा ने बताया कि ग्रुप कमांडर ने एनसीसी यूनिट के दौरे के दौरान एनसीसी यूनिट की गतिविधियों, एएनओ सीटीओ रिपोर्ट, एटीसी कैंप, थल सेना कैंप, ऑब्सटैकल कोर्स, एनसीसी भवन इत्यादि गतिविधियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान एनसीसी यूनिट के सभी एएनओ,सीटीओ, पी आई स्टाफ आदि उपस्थित रहे। ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर एनसीसी कैडेट से रूबरू हुए तथा कैडेट से एनसीसी कक्षाओं के संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एएनओ से चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले समय के थल सेना कैंप में अधिक से अधिक कैडेट प्रयास करे तथा वर्तमान में चल रही अग्निपथ, अग्निवीर योजना को एनसीसी कैडेट के मध्य एक सकारात्मक संदेश पहुंचे, जिसमे एनसीसी कैडेट को जो फायदे है वो मिल सके। कैडेट के प्रायोगिक गतिविधियों को ग्रुप कमांडर ने सराहा।