विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा में चांधन (जैसलमेर) निवासी व बीकानेर के ल्याल पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष बारूपाल का पूरे भारत में 475 वीं रैंक पर चयन हुआ है। इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी में कुल 1870 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। उत्कर्ष का सामान्य श्रेणी में 475वीं एवं ब् श्रेणी में पूरे भारत में 5वीं रैंक पर चयन हुआ है। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का आगे वैज्ञानिक शोध के लिए भारत के किसी भी वैज्ञानिक एवं शोध संस्थान में सीधे प्रवेश मिलता है एवं आगे अध्ययन के लिए सालाना 80 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपये तक छात्रवृति दी जाती है।
उत्कर्ष का इससे पूर्व भारत सरकार और राज्य सरकार की बेहद महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में भी चयन हुआ है। इनके पिता डा. गोविन्द बारूपाल राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर में एसोसिएट प्रोफेसर, माता डॉ. सुशीला बारूपाल स्कूल शिक्षा में व्याख्याता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत है एवं दादाजी श्री मोहनलाल बारूपाल शिक्षा और प्रशासनिक विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर यथा प्रधानाचार्य, विकास अधिकारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी आदि पर कार्यरत रहे है एवं वर्तमान में समाज सेवा में कार्यशील है।
पूरे परिवार को उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर गर्व है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।