विनय एक्सप्रेस न्यूज सीकर. एक दुकान संचालक की कमाई में कमी होने लगी तो उसने पहले अपने बेटे पर शक किया। उसकी चोरी पकड़ने के लिए चुपके से मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू करके पेशाब के बहाने दुकान से दूर हो गया। कुछ घंटों बाद लौटा तो उसमें चोरी का राज खुलता चला गया। पुलिस ने मशक्कत कर छात्रसंघ के पूर्व महासचिव को पकड़ा है।
बानियाला तन डोकन के धर्मपाल गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसकी इंद्रा कॉलोनी में दुकान है। लॉकडाउन के बाद दुकान खुलने पर उसमें रुपए कम हो रहे थे। दुकान में पीड़ित का बेटा शीशराम भी बैठता है। धर्मपाल ने बेटे से इसका कारण पूछा तो उसने जानकारी नहीं होने की कहकर इनकार कर दिया।
धर्मपाल ने 16 फरवरी को दुकान में चुपके से मोबाइल में रिकॉर्डिंग चालू करके रख दी। शाम को उसने मोबाइल की रिकॉर्डिंग को देखा तो सबकुछ सामने आ गया। वीडियो में शीशराम के पास उसका दोस्त रविंद्र मीणा आया। उसने पहले चाय पी और फिर मौका देखकर गल्ले में से नकदी चुरा ली।
धर्मपाल ने बेटे शीशराम से रविंद्र के बारे में पूछा तो पता चला कि रविंद्र मीणा नीमकाथाना कॉलेज का पूर्व महासचिव है। लॉकडाउन में वह शीशराम की दुकान में लगभग रोजाना ही आता और मौका देखकर कुछ नकदी चुराकर ले जाता। धर्मपाल ने थाने में 18 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह फरार हो गया।
पुलिस ने उसका पीछा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, अलवर, बानसूर, शाहजहांपुर, नीमराणा, कोटपुतली और जयपुर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। उसे तीन मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा चोरी करते हुए मोबाइल रिकॉर्डिंग को भी जब्त कर लिया गया।