विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के साथ सहयोगात्मक परियोजना को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अन्तर्गत समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों का विभिन्न कानूनों के तहत् उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर के अध्यक्ष, राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशन में रविवार को जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में स्थित उप डाकघरों के अधिकारीगण का संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम ए.डी.आर. भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर में स्थित कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला की सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का प्रारम्भ विधिक सेवा संस्थानों एवं विधिक सेवा अधिनियम की जानकारी प्रदान कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु अधिकारियों को श्रीमती क्षमा पुरोहित, अधिवक्ता द्वारा विधिक सहायता, लोक अदालत मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त अन्य विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
मोबाईल एप की जानकारी दी
इसके साथ ही नालसा द्वारा जारी विधिक सेवा मोबाईल एप संचालन के संबंध में अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित डाकपालों को विधिक सेवा योजनाओं तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं सहित नालसा की विधिक सहायता मोबाईल एप की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। उपस्थित अधिकारियों से इससे संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गयी।
कार्यक्रम के अन्त में सचिव श्रीमती पूर्णिमा गौड़ एवं प्रशिक्षक अधिवक्ता श्रीमती क्षमा पुरोहित द्वारा सभी उपस्थिजन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें आमजन के हितार्थ विधिक सेवा संस्थाओं के लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में हिमांशु माथुर, कनिष्ठ सहायक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला एवं शिव सिंह, सिस्टम असिस्टेन्ट, जिला एवं सैशन न्यायालय, जोधपुर जिला ने सहयोग प्रदान किया।