विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मथुरादास माथुर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एमआरआई सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने उन्हें वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने संबंधित को निर्देश दिए कि सेंटर की सुविधाओं में व्यापक सुधार कर उन्हें सुचारू तथा गतिमान करें। उन्होंने मरीजों की जांच व्यवस्था को और सुदृढ़ और सुगम बनाने और विशेष तौर पर जांच व्यवस्था की सुविधाओं की समयबद्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
एमडीएम अस्पताल के चिरंजीवी काउंटर पर जिला कलक्टर ने मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों से चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों का संज्ञान लेते हुए उनके उपयुक्त निराकरण का आश्वासन दिया।
जिला कलक्टर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में संचालित सीटी स्केन की व्यवस्थाओं, ओपीडी काउन्टर, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा संबंधित जांच केन्द्रों पर जांच करवाने के लिए आये मरीजों से समस्याओं के बारें में चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, नगर निगम (उत्तर) के उपायुक्त रोहित कुमार, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कच्छवाहा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।