राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से लक्षित वर्ग तक पहुंचे
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को जयपुर में जिला कलक्टर का पदभार संभाला। श्री राजपुरोहित जयपुर जिले के 51वें जिला कलक्टर है। श्री राजपुरोहित ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं उनके कार्यों को पूरी पारदर्शिता से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति के लिये विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से लक्षित वर्ग तक पहुॅचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। श्री राजपुरोहित ने राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं और जिले के राजस्व कार्यों एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र भी उपस्थित थे।