जिला कलक्टर ग्राम पंचायत स्तरीय मोकला एवं रामगढ़ में आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनसुनवाई कार्यक्रम की त्रिस्तरीय व्यवस्था की कड़ी में गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं इस दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी गई। जिला कलक्टर सुश्री टीना डाबी ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मोकला एवं पंचायत समिति रामगढ़ में पानी-बिजली, खातेदारी, पेंशन सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्या प्रेषित कर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली एवं उनसे फीडबैक भी लिया।
जनसुनवाई के दौरान दोनों स्थानों पर 38 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष को सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मोनिटरिंग अधिकारियों ने किया जनसुनवाई का निरीक्षण
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षण एवं मोनिटरिंग अधिकारियों ने भी उनकों आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ का निरीक्षण
जिला कलक्टर सुश्री टीना डाबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ का औपचारिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध व प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की जानकारी ली व लेबर रूम व वार्डों का निरीक्षण किया। चिकित्सा संस्थान में मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
आमजन की समस्याओं का तुरंत करें निस्तारण
जिला कलक्टर सुश्री टीना डाबी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें। सुश्री डाबी को इन जनसुनवाईयों में ज्यादातार शिकायतें पानी और बिजली सहित पेंशन के प्रकरणों की मिलीं, जिनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को तत्काल मौके पर दिए गए।